UP क़े बरेली मे पति का घर छोड़कर प्रेमी संग
लिव इन मे रह रही विवाहिता को उसी क़े लिव इन पार्टनर आसिफ गुड्डू ने भयावह मौत दी। 8 वर्ष पहले विवाहिता मीरा की शादी पवन से हुई थी। विगत वर्ष मीरा ने पवन का साथ छोड़ आसिफ संग रहने का फैसला किया। धर्म भी बदल दिया। 6 साल क़े बेटे को पिता क़े पास ही छोड़ दिया था उसे यह नहीं पता था जिस प्रेमी क़े लिए घर, पति, ससुराल व धर्म तक त्याग किया है वही किसी बात पर उसका क़त्ल कर देगा। अब पवन ने मीरा की मौत क़े बाद लाश लेने से भी इंकार कर दिया है।
आपकी क्या राय है कमेंट करे