ट्रेन बस में फ्री में करता था सफर। आम लोगो पर दिखाता था रौब लखनऊ में खुद को NSG कमांडो बताने वाला फर्जी युवक रंजन कुमार गिरफ्तार किया गया है।आरोपी ट्रेन और बस में फ्री में सफर करता था और खुद को एक बाबा के साथ ड्यूटी पर तैनात बताता था। पर इसका भी टाइम आ गया ।
तलाशी के दौरान उसके पास मेड इन इटली पिस्टल, वायरलेस हैंडसेट और वर्दी में खींची गई तस्वीरें मिलीं। पूछताछ में पता चला कि उसका NSG या किसी भी सुरक्षा एजेंसी से कोई संबंध नहीं है।
फिलाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
