मध्यप्रदेश शहडोल ज़िले के एक हाई स्कूल में पुताई होनी थी
तो फिर टेंडर दिया गया । पुताई में पेंट तो 4 लीटर ही लगा पर 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगे । और बिल सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे वो है 1,06 लाख इस बिल को स्कूल शिक्षा विभाग के ज़िला शिक्षा अधिकारी ने अप्रोव भी कर दिया।
